NH 30 पर दुर्घटना में मौत

मंगलवार, 27 सितंबर 2011 2 टिप्पणियाँ
26 सितम्बर की दरम्यानी रात अज्ञात वाहन की ठोकर से 25 वर्षीय नवयुवक की मौत राष्ट्रीय राजमार्ग 30 मिंटु इंटरनेशनल स्कूल ग्राम बेंद्री के हो गई, जिसकी सूचना पुलिस को सुबह मिली, लाश की तलाशी से प्राप्त सामग्री से कोड़ेबोड़ निवासी शैलेन्द्र जांगडे आत्मज किशन जांगड़े के रुप में की गयी। ज्ञात हो की इस मार्ग पर अत्यधिक ट्रैफ़िक एवं वाहनों की तेज रफ़्तार के कारण नित्य ही दुर्घटनाएं हो रही हैं।




 
NH-30 © 2011 | Designed by NH-30